Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा पर दबंग किस्म के लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. आरोप यह भी है कि दबंगों ने बीजेपी नेता रोहित मिश्रा को कार से कुचलने की भी कोशिश की. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के ममफोर्डगंज इलाके में देर रात की है. एफआईआर के मुताबिक रोहित मिश्रा रात करीब डेढ़ बजे अपने घर की गली में टहल रहे थे, अभी एक कार सवार लोगों से उनका विवाद हो गया. कार सवार लोगों ने रोहित मिश्रा के साथ मारपीट की. उन पर जानलेवा हमला किया. आरोपों के मुताबिक रोहित मिश्रा को कार से कुचलने की कोशिश भी की गई. रोहित मिश्रा के मुताबिक कार सवार लोग पहले भी उनसे झगड़ा कर चुके हैं. हमले में रोहित मिश्रा को चोट भी आई है.
बीजेपी नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
रोहित मिश्रा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह विद्यार्थी परिषद के बैनर पर ही यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. छात्र राजनीति से बाहर निकलने के बाद भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी बने. रोहित मिश्रा पर हमले को लेकर बीजेपी और छात्र संगठनों ने निंदा की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. रोहित मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने शहर की कर्नलगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है. शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंं: पश्चिमी यूपी में BSP को सबसे बड़ा झटका, चौधरी विजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, मायावती को लेकर कही ये बात