प्रयागराज: कब्जे के खिलाफ दुकानदार को कोर्ट जाना पड़ा महंगा, सरेआम पिटाई हुई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
प्रयागराज में अतिक्रमण के खिलाफ एक शख्स को हाईकोर्ट जाना महंगा पड़ गया.जनहित याचिका से नाराज दबंग दुकानदार ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी.
प्रयागराज: सिविल लाइंस इलाके में सरेआम पिटाई की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. दुकानदार की पिटाई का आरोप उसके दबंग पड़ोसी दुकानदार पर लगा है. विवाद के पीछे हाईकोर्ट में अतिक्रमण के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल करना बताया जा रहा है.
सरेआम पिटाई की तस्वीर कैमरे में कैद
पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उसने शॉपिंग काम्प्लेक्स में अतिक्रमण को हटाने के लिये हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी. जिसकी वजह से दबंग किस्म के दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया. उसका ये भी कहना है कि याचिका वापस लेने के लिये धमकी भी दी जा रही है.
मोहम्मद इरशाद की सरेआम पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें देखा जा सकता है कि पीडीए की महिला अधिकारी के पहुंचने पर दुकानदार के साथ कुछ लोग मारपीट करने लगते हैं. सरेआम पिटाई की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
अवैध कब्जे के खिलाफ कोर्ट जाना पड़ा महंगा
पीड़ित के मुताबिक, आज दोपहर इलाहाबाद विकास प्राधिकरण की टीम इंदिरा भवन में हुये अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी. उसी वक्त दबंग दुकानदार और उसके साथियों ने उस पर हमला कर सरेआम पिटाई कर दी. मोहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डू की शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मोबाइल की दुकान है. बहुमंजिला इमारत की बेसमेंट समेत तीन मजिलों पर भी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकाने हैं. लेकिन कॉम्प्लेक्स में दुकान के बाहर तक कई दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. जिसको हटाने की मांग को लेकर मोहम्मद इरशाद ने हाइकोर्ट का रुख किया है.
मेकअप को लेकर ट्रोल हुईं बिग बॉस फेम सना खान, इस्लाम की वजह से छोड़ चुकी हैं फिल्म इंडस्ट्री