Prayagraj Today News: केंद्र की मोदी सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज से जम्मू के माता वैष्णो देवी धाम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज से माता वैष्णो देवी धाम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कटरा तक सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत कर दी है. यह ट्रेन आज से प्रयागराज से चलनी भी शुरू हो गई है.


पहले सफर के दौरान ट्रेन को खूबसूरती से सजाया गया था. फूलपुर सीट से बीजेपी के सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को आज प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना किया. इस ट्रेन के चलने से देश के दो धार्मिक शहर रेल कनेक्टिविटी के जरिए आपस में सीधे तौर पर जुड़ गए हैं.


संगम नगरी से माता वैष्णो देवी धाम के लिए शुरू हुई ट्रेन सेवा


जम्मू मेल नाम की यह ट्रेन अभी तक दिल्ली से जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन तक चलती थी. रेल महकमे ने इस ट्रेन को अब प्रयागराज से दिल्ली होते हुए कटरा स्टेशन तक चलाने की शुरुआत कर दी है. आज इस ट्रेन का यह पहला सफर था. पहले ही सफर में यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों से पूरी तरह भर कर गई. कई दिन पहले ही इसमें वेटिंग टिकट मिलने लगा था.


डायरेक्ट ट्रेन चलने से होगा सफर आसान 


रेलवे अफसरों के मुताबिक इस ट्रेन के चलने से प्रयागराज के साथ ही आसपास के तमाम जिलों से माता वैष्णो देवी धाम में दर्शन पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी सहूलियत होगी. उनके लिए सफर आसान हो जाएगा. बीच में कहीं ट्रेन नहीं बदलनी होगी और यहां से ज्यादा लोगों को रिजर्वेशन भी मिल सकेगा.


हर रोज चलेगी यह ट्रेन 


प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से जम्मू के कटरा तक जाने वाली यह ट्रेन रोजाना चलेगी. रेल यात्रियों ने दो धार्मिक शहरों को रेल मार्ग के जरिए सीधे जोड़ने वाली इस ट्रेन को चलाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार जताया है. ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल के साथ ही बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और मेयर गणेश केसरवानी भी मौजूद थे. यह ट्रेन आने वाले महाकुंभ में भी श्रद्धालुओं के लिए खासी मददगार साबित होगी.


ये भी पढ़ें: 'प्रदेश में जंगलराज चल रहा है', कानपुर में अजय राय ने योगी सरकार को इन मुद्दों पर घेरा