UP News: पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है. भदोही पुलिस ने प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचकर विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा (Manish Mishra) की संपत्ति को कुर्क किया है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. भदोही पुलिस ने नियम के तहत मुनादी करते हुए कुर्की का नोटिस घर पर चिपका दिया है. जिस संपत्ति को कुर्क किया गया है वह तीन मंजिला मकान है. 


यह संपत्ति हंडिया थाना क्षेत्र के खपटिया गांव में मौजूद है. तीन मंजिला आलीशन मकान की कीमत 7.30 करोड़ है. इसे विजय मिश्रा की बेनामी संपत्ति माना जा रही है जो कि भतीजे मनीष मिश्रा के नाम पर है. भदोही पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत की है. मनीष न केवल विजय मिश्रा का रिश्तेदार है बल्कि उसके गैंग का सक्रिय सदस्य भी है. विजय मिश्रा इन दिनों आगरा की जेल में बंद है. इससे पहले भी प्रयागराज के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम म्युनिसपल में आधुनिक सुविधाओं से लैस मनीष का एक और मकान कुर्क किया गया था. इसकी कीमत 8 करोड़ से अधिक थी. 


बेटे और बहू के नाम से खरीदी संपत्ति भी कुर्क


ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा गैंगरेप और गैंगेस्टर सहित कई मामलों में जेल में बंद है. उसपर अपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से मकान बनाने का आरोप है. बता दें कि विजय मिश्रा की मध्य प्रदेश स्थित रीवा में भी करोड़ों की जमीन को भी कुर्क किया गया था जिसकी कीमत 10 करोड़ से अधिक थी. यह संपत्ति विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा के नाम से खरीदी थी जो कि गैंगरेप और हत्या की कोशिश के मामले में जेल में बंद है. इसके अलावा विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा की भी संपत्ति को जब्त किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Joshimath Sinking: क्या जोशीमठ के घरों को तोड़ा जाएगा? वहां चल रहे काम के बारे में CM धामी ने दी जानकारी