Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज का दिन ख़बरों के लिहाज़ से बेहद अहम होने जा रहा है, जहां एक तरफ आज माघ मेले में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर का भूमि पूजन होगा तो वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में आज जिला अदालत में सुनवाई होगी और शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आर बी लाल की भी कोर्ट में पेशी होनी है.
प्रयागराज में अगले महीने मकर संक्रांति से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का आज भूमि पूजन होना है. आज दोपहर एक बजे परेड में शिविर की भूमि का पूजन होगा. इस दौरान वीएचपी काशी प्रांत के अध्यक्ष कवीन्द्र प्रताप सिंह और साधु संत भी मौजूद रहेंगे. हर साल माघ मेले में यहां वीएचपी का शिविर लगता है, जिसमें साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होती है. माघ मेले में संत सम्मेलन भी आयोजित होता है, जबकि कुंभ मेले में धर्म संसद लगती है.
प्रो आरबी लाल की आज कोर्ट में पेशी
दूसरी बड़ी ख़बर शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आर बी लाल से जुड़ी है जिनकी आज जिला कोर्ट में पेशी होगी. 31 दिसंबर को पुलिस ने प्रो आरबी लाल को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया था. उन पर धर्मांतरण कराने, वित्तीय अनियमितता बरतने जैसे गंभीर आरोपों में कई एफआईआर दर्ज हैं.
प्रो आरबी लाल के खिलाफ नैनी थाने में अपराध संख्या 693/ 23 धारा 307,504,427 आईपीसी के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था. 31 दिसंबर को ही सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने आर बी लाल व दो साथियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस हमले में दिवाकर नाथ बाल-बाल बचे थे. केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही आर बी लाल को गिरफ्तार कर लिया था.
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में सुनवाई
प्रयागराज जिला कोर्ट में आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले की भी सुनवाई होगी. वादी और गवाह अमर गिरि का बयान आज जिला जज कोर्ट में दर्ज होगा. पिछली सुनवाई पर वो कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. बिना अमर गिरि का पूरा बयान दर्ज हुए दूसरे पक्ष की गवाही नहीं हो सकती है. सेशन कोर्ट ने आरोपी आनन्द गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर पिछले साल 31 मार्च को आरोप तय कर दिया था.
आनन्द गिरी पर आईपीसी की धारा 306 का आरोप तय किए गए हैं. आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के साथ ही 120 बी में आरोप तय किए गए हैं. राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने इसकी जांच की है. 20 सितंबर 2021 को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेन्द्र गिरि गेस्ट हाउस में मृत पाए गए थे.
आज से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज से आज एक और बड़ी ख़बर इलाहाबाद हाईकोर्ट को लेकर हैं, जहां शीतकालीन अवकाश के बाद आज कोर्ट खुलेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच में आज से न्यायिक कार्य शुरू हो गया है. आज से अदालतें बैठेंगी और नियमित मुकदमों की सुनवाई होगी. प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में बीते 22 दिसंबर के बाद से जाड़े की छुट्टियां हो गई थीं.