प्रयागराज: माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग पर कसा शिकंजा, हुई बड़ी कार्रवाई
यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने अतीक अहमद गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 11 बिस्वा जमीन को कुर्क कर दिया है. सभी भूखंडों को कुर्क कर पुलिस ने नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है.
![प्रयागराज: माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग पर कसा शिकंजा, हुई बड़ी कार्रवाई Prayagraj Big action taken on former MP Atiq Ahmed gang ann प्रयागराज: माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग पर कसा शिकंजा, हुई बड़ी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/af8ab4b6943865994130093cdd133888_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है. अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 11 बिस्वा जमीन को कुर्क कर दिया गया है. खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
लगा दिया गया है नोटिस बोर्ड
धूमनगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कसारी मसारी में 11 बिस्वा भूमि को कुर्क किया है. सभी भूखंडों को कुर्क कर पुलिस ने नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है. धूमनगंज थाना अध्यक्ष को कुर्क की गई जमीनों का प्रशासक बनाया गया है.
अवैध कब्जा करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
कुर्क की गई जमीनों पर अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. डीएम प्रयागराज के 2020 में जारी कुर्की आदेश के क्रम में ये कार्रवाई की गई है. प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज अनुपम शर्मा के नेतृत्व में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
17 साल की उम्र में लगा कत्ल का इल्जाम
बता दें कि, अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था. मूलरूप से वो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले का रहने वाला है. पढ़ाई लिखाई में अतीक का मन नहीं लगा इसलिए हाईस्कूल में फेल हो जाने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. पढ़ाई छोड़ने के बाद अतीक के कदम जुर्म की दुनिया की तरफ बढ़ते चले गए. जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही अतीक के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ. ये मुकदमा हत्या का था. बात 1979 की है जब 17 साल की उम्र में अतीक अहमद पर कत्ल का इल्जाम लगा था, उसके बाद अतीक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें:
बरेली गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 युवकों ने की थी हैवानियत
मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)