(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: BJP की जीत के लिए बुलाई बैठक में जमकर हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला, Video वायरल
प्रयागराज में शुक्रवार को बीजेपी की जीत के लिए बुलाई गई बैठक में जमकर हंगामा मच गया. वहीं इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां बैठक में लोग नारेबाजी करते दिखाई दे रहे है.
Lok Sabha Election 2024: संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को बीजेपी की जीत के लिए बुलाई गई बैठक में जमकर हंगामा मचा गया. नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक और नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जताई. लोगों ने विधायक और अध्यक्ष के कामकाज पर सवाल उठाए और अपना विरोध जताया. बैठक में हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. इस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी जता रहे है. हालांकि स्थानीय विधायक वाचस्पति अपने विरोध के दावों को गलत बता रहे हैं.
यह मामला प्रयागराज के यमुना नगर इलाके की शंकरगढ़ नगर पंचायत का है.नगर पंचायत की अध्यक्ष पार्वती कोटार्य तीन महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुई है. शंकरगढ़ की नगर पंचायत बारा विधानसभा क्षेत्र में आती है.यहां से अपना दल एस के वाचस्पति विधायक हैं.विधायक और नगर पंचायत के अध्यक्ष पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी है.
बैठक में लोगों ने नारेबाजी व हंगामा किया
पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए विधायक और अध्यक्ष के पति व उनके प्रतिनिधि छेदीलाल ने शुक्रवार को नगर पंचायत में बैठक बुलाई. इस बैठक में कस्बे के व्यापारियों व स्थानीय लोगों को बुलाया गया. लोगों की समस्याएं सुनने के बजाय सीधे वोट मांगने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बैठक में पेयजल की समस्या का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. लेकिन जब उस पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला और बात चुनाव तक सीमित होने लगी तो लोग खड़े होकर नारेबाजी व हंगामा करने लगे.
हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि वहां पुलिस को बुलाना पड़ा.पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. विरोध हंगामे और नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.हालांकि विधायक वाचस्पति का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर कुछ लोगों ने अपनी आवाज उठाई. लेकिन भाजपा व एनडीए को लेकर कोई विरोध नहीं था.लोग इस बारे में दुष्प्रचार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: BJP के लिए आसान नहीं होगी अपने गढ़ में जीत! इन 2 विधानसभाओं की वजह से बढ़ी मुश्किल