प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी का नया दफ्तर बनकर तैयार हो गया है. यह दफ्तर तकरीबन ढाई करोड़ रूपये की लागत से बना हुआ है. छह सौ स्क्वायर गज़ में बना यह दफ्तर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी इस दफ्तर को तीन जिलों के वॉर रूम के तौर पर भी इस्तेमाल करेगी. करीब 19 महीने में बनकर तैयार हुए इस दफ्तर का उद्घाटन 28 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. कोविड की वजह से उद्घाटन का कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा.


पार्टी का यह नया दफ्तर शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में उसी जगह बनाया गया है, जहां पिछले 22 सालों से किराए की जगह पर कामकाज चल रहा है. पार्टी ने चार सौ वर्ग गज खरीदी है, जबकि दो सौ वर्ग गज जगह ज़मीन के मालिक विपुल कुमार ने दान में दी है. पार्टी ने नए दफ्तर के निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से बाकायदा मंजूरी भी ले रखी है. इस हाईटेक आफिस में आईटी सेल को अलग जगह दी गई है तो विधानसभा चुनाव के दौरान वॉर रूम बनाने की जगह सबसे ऊपरी मंज़िल पर रिजर्व रखी गई है. दफ्तर में लिफ्ट भी लगी हुई है तो साथ ही कांफ्रेंस हाल भी बनाया गया है. हाई स्पीड इंटरनेट, वीडियो कांफ्रेंसिंग, डिजिटल रूम और सोशल मीडिया रूम के साथ ही पूरे दफ्तर को पेपरलेस बनाने की तैयारी की गई है. हरेक कमरे में एसी और टीवी लगा हुआ है तो साथ ही पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आराम करने के साथ ही बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए गेस्ट रूम भी बनाया गया है.



जेपी नड्डा 28 फरवरी को करेंगे उद्घाटन


पांच मंज़िला इस दफ्तर में बेसमेंट पर महानगर का कार्यालय होगा. पहली मंज़िल पर एक तरफ गंगापार जिले का दफ्तर होगा तो दूसरी तरफ यमुनापार जिले का. दूसरी मंज़िल पर कांफ्रेंस हाल है, जिसकी क्षमता करीब ढाई सौ लोगों के बैठने की है. तीसरी मंज़िल पर गेस्ट हाउस है, जबकि चौथी मंज़िल के कमरों को रिजर्व रखा गया है. फिलहाल उसमे दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी रहेंगे, जबकि कुछ महीने बाद वह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वॉर रूम के तौर पर काम करेगा. पांचवीं मंज़िल को ओपन यानी खुला छोड़ दिया गया है, ताकि ज़रुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल सामूहिक आयोजन के लिए किया जा सके.


बीजेपी के काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद गुप्ता के मुताबिक़ इस तरह के हाईटेक दफ्तर में बैठकर काम करने में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अच्छा माहौल मिलेगा. इससे वह ज़्यादा बेहतर नतीजे दे सकेंगे. हाईटेक सुविधाओं से लैस होने की वजह से एक ही छत के नीचे सभी काम हो सकेंगे. उनके मुताबिक़ इस नए हाईटेक दफ्तर का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को शाम चार बजे वर्चुअल तरीके से करेंगे. उसी दिन वाराणसी के नये दफ्तर का भी उद्घाटन होना है.


यह भी पढ़ें-


माघ पूर्णिमा स्नान 2021: हरिद्वार में मेला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना