एबीपी गंगा, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले स्मार्ट फोन से उन्हीं के साथ सेल्फी लेकर सुर्ख़ियों में आए प्रयागराज के अठारह साल के नेत्रहीन छात्र विवेक मणि त्रिपाठी अचानक सेलिब्रिटी बन चुके हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी सेल्फी के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। जिसे अब तक पचीस लाख से ज़्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। विवेक मणि की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही केंद्र और यूपी सरकार के कई मंत्री और सांसद -विधायक भी उनके प्रशंसकों में शामिल होकर साथ में सेल्फी ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सेल्फी से जुडी पोस्टों पर अब तक एक करोड़ से ज़्यादा लाइक आ चुके हैं। विवेक आज अपने स्कूल पहुंचे तो वहां के नेत्रहीन स्टूडेंट्स ने भी ख़ास अंदाज़ में उनका स्वागत किया। किसी ने विवेक को कंधे पर उठा लिया तो कोई उनके साथ सेल्फी और फोटों खिंचाने में जुटा रहा। विवेक की फोन की घंटी तो एक पल के लिए भी बंद होने का नाम नहीं लेती है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले उनतीस फरवरी को प्रयागराज में हुए एक कार्यक्रम में सत्ताइस हज़ार दिव्यांगों को बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे थे। जिन दस लोगों को उन्होंने मंच पर अपने हाथों से उपकरण दिया था, उनमे अठारह साल के नेत्रहीन छात्र विवेक मणि त्रिपाठी भी शामिल हैं। विवेक को पीएम मोदी ने अपने हाथों से स्मार्ट फोन और सेंसर वाली छड़ी दी थी। नेत्रहीन विवेक स्मार्ट फोन को मंच पर ही आपरेट करने लगे तो पीएम मोदी ने उनसे सेल्फी लेने को कहा।


विवेक ने एक सेल्फी ली तो पीएम मोदी ने एक और सेल्फी लेने को कहा। तमाम टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर यह लाइव टेलीकास्ट हुआ। पीएम मोदी ने अगले दिन अपने फेसबुक पेज पर विवेक के साथ सेल्फी का वीडियो पोस्ट कर दिया। उसे अब तक पचीस लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बीजेपी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसे तकरीबन साढ़े तीन हज़ार लोगों ने रीट्वीट किया है। सैकड़ों दूसरे लोगों ने भी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर विवेक के वीडियो व फोटों पोस्ट की हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ नाथ सिंह, अनिल राजभर और सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही तमाम लोग विवेक के साथ सेल्फी ले चुके हैं। पीएम के साथ सेल्फी लेने के बाद गुमनाम ज़िंदगी जी रहे विवेक अचानक सुर्ख़ियों में आ गए हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी से मिले अपनेपन ने उन्हें नेत्रहीन होने का ग़म भुला दिया है। वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। विवेक इन दिनों प्रयागराज में टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर रहे हैं। उनकी टीचर प्रेम लता सिंह का कहना है कि विवेक के सम्मान में जल्द ही एक बड़ा फंक्शन आयोजित किया जाएगा। विवेक की आवाज़ में सरस्वती साक्षात विराजमान हैं। वह बहुत मीठी आवाज़ में गीत भी गाते हैं। उनका कहना है कि जीवन में मिले इस अदभुत मौके से वह इतना खुश हैं कि खुशी की वजह से तीन दिनों से सो नहीं सके हैं।