Watch: प्रयागराज में बमबाजी की घटना से हड़कंप, गली में उड़ता दिखा धुआं, सामने आया वीडियो
Prayagraj News: पुलिस के मुताबिक इस बमबाजी की घटना का अतीक अहमद शूटआउट से कोई वास्ता नहीं है. पुलिस ने कहा है कि सिर्फ दहशत बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.
Prayagraj Bomb: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज (Prayagraj) आज फिर बमबाजी (Bombing) की घटना से दहल उठा. यहां के कटरा इलाके में देसी बम फेंका गया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. ये बम यहां की गोबर गली में फेंका गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने से आई हैं. जिस वक्त बमबाजी की ये घटना हुई उसके बाद इलाके में धुआं फैल गया, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे इलाके में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
पहले खबर थी कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर देसी बम से हमला किया गया है, हालांकि बाद में अतीक के वकील ने इस खबर को गलत बताया और फिर पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक इस बमबाजी की घटना का अतीक अहमद शूटआउट से कोई वास्ता नहीं है. पुलिस ने कहा है कि सिर्फ दहशत बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अब इस शख्स की तलाश में जुट गई है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बमबाजी की घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना को जो वीडियो सामने आया है, उसमें कटरा इलाके की गोबर गली में किसी ने देसी बम फेंका, जिसके बाद पूरे इलाके में धुआं-धुआं फैल गया. इस दौरान एक घर की छत पर खड़े कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल उमेशपाल शूटआउट में भी बमबाजी का इस्तेमाल किया गया था. अतीक का बेटा असद समेत सभी शूटर जब उमेश पाल पर गोलियां बरसा रहे थे तो गुड्डू मुस्लिम लगातार बम फेंककर दहशत फैला रहा था.
15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद पूरे इलाके के सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. ताकि अतीक के समर्थक या कोई भी अव्यवस्था पैदा न कर सकें. वहीं बमबाजी की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Shaista Parveen News: कहां छुपी है शाइस्ता परवीन? पुलिस को मिले अहम सुराग, इस इलाके में छिपे होने की आशंका