Prayagraj Bridge Tower Collapsed: प्रयागराज में बिजली का तार खींचते समय ब्रिज टॉवर गिरने से हादसा हुआ. इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हुए हैं. ब्रिज टावर के नीचे दबने से एक मजदूर का पैर कट गया है. जिस मजदूर का पैर कटा है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं अन्य तीन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ब्रिज टॉवर गिरने से शनिवार को तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हुए थे. इन घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों का मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज जारी है. यह घटना प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
कैसे हुई ये घटना
ब्रिज टॉवर गिरने से हुए हादसे की पुष्टि डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना की पुष्टि की है. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. वहां मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. घटना में घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. गौरतलब है कि घटना तब हुई जब मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था.
अमेठी के कांग्रेस सांसद का प्रयास लाया रंग, विदेश में फंसा युवक 4 महीने बाद वापस लौटा घर
जब ब्रिज टॉवर का तार मशीन के जरिए खींचा जा रहा था उसी वक्त अचानक टॉवर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. तब तक वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी. इसके बाद वहां दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया और फिर उन घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.