Prayagraj News: मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के मेयर का टिकट काटे जाने का औपचारिक तौर पर फैसला कर दिया है. पार्टी ने शाइस्ता परवीन की जगह अब किसी नए चेहरे को उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही है. पार्टी ने फिलहाल यह तय किया है कि शाइस्ता परवीन का टिकट कटने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में कोई गलत संदेश ना जाए, इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग के किसी नेता को ही प्राथमिकता के आधार पर उम्मीदवार के तौर पर तलाशा जाएगा. 


यानी मायावती की पार्टी शाइस्ता परवीन की जगह अब किसी मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि शाइस्ता परवीन की जगह पार्टी से जुड़ा हुआ जो भी नेता मेयर का टिकट चाहता है, उसे नए सिरे से फिर से औपचारिक तौर पर आवेदन करना होगा जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें भी फिर से आवेदन करना होगा.


मंगलवार को औपचारिक तौर पर लिया गया फैसला
शाइस्ता परवीन का टिकट काटे जाने का फैसला कई दिनों पहले हो गया था, लेकिन औपचारिक तौर पर मंगलवार को यह फैसला लिया गया है. पार्टी में आज प्रयागराज में मंडल स्तरीय बैठक की. इस बैठक में ज़ोन के मुख्य कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक गौतम भी खास तौर पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पार्टी नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी. 


डॉ अशोक गौतम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की वजह से 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर होने वाला कार्यक्रम अब मंडल स्तर के बजाय हर टाउन एरिया और वार्डों में किया जाएगा. उन्होंने साफ़ किया कि पार्टी ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का सिर्फ मेयर का टिकट काटा है, लेकिन पार्टी में वह पहले की तरह ही बरकरार रहेगी. उनकी सदस्यता फिलहाल बनी रहेगी.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed News: बरेली, प्रयागराज और बांदा के जेल अधीक्षक सस्पेंड, अतीक अहमद के भाई अशरफ को दे रहे थे सुविधाएं