Prayagraj: फुटपाथ दुकानदार के किताबों से भरे लोहे के बाक्स पर चलाया बुलडोजर, तस्वीरों ने कराई सरकार की फजीहत
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाहर का है. यहां तमाम लोग फुटपाथ पर पुरानी किताबें बेचकर अपना पेट पालते हैं.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार को हुआ एक बुलडोजर एक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने फुटपाथ पर पुरानी किताबें बेचकर परिवार का पेट पालने वाले गरीब दुकानदार के बक्से को बुलडोजर से रौंद डाला. दुकानदार लोहे के इसी बाक्स में पुरानी किताबें रखता था और उसे बेचकर अपना पेट पालता था.
नगर निगम की टीम ने फुटपाथ खाली कराने के लिए दुकानदार को हटाने का निर्देश देने या फिर उसका सामान जब्त करने के बजाय सीधे तौर पर बुलडोजर की ताकत दिखाई. गरीब दुकानदार इस दौरान गिड़गिड़ाता और मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसे डांट फटकार कर किनारे कर दिया गया और बुलडोजर के जोर पर किताबों से भरे उसके बॉक्स को बेरहमी से रौंद डाला गया.
दुकानदार सामान समेट कर भागे
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाहर का है. यहां तमाम लोग फुटपाथ पर पुरानी किताबें बेचकर अपना पेट पालते हैं. इन पुरानी किताबों को लेकर प्रतियोगी छात्रों में जबरदस्त क्रेज रहता है. कम कीमत पर किताबें मिल जाती हैं और वह परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर लेते हैं. शनिवार को इस इलाके में नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची.
नगर निगम के दस्ते के पहुंचते ही फुटपाथ के तमाम दुकानदार सामान समेट कर भाग निकले, लेकिन कुछ लोग सामान समेट नहीं सके. एक दुकानदार पुरानी किताबों को लोहे के बॉक्स में भर रहा था तभी बुलडोजर वहां पहुंच गया. बुलडोजर ने किताबो वाले उसके लोहे के बॉक्स पर ताबड़तोड़ हमले कर उसे रौंद डाला. इससे न सिर्फ बॉक्स चकनाचूर हो गया बल्कि किताबें भी खराब हो गई.
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'अयोध्या में BJP की हार की टीस मुझे भी है'
सरकार की फजीहत
प्रयागराज में नगर निगम का यह बुलडोजर एक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरों के साथ तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग नगर निगम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि योगी सरकार एक तरफ लोगों को रोजगार देने की कोशिशों में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ अधिकारी ऐसी हरकतें कर सरकार की फजीहत करा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसके खिलाफ सोमवार को डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करने की भी बात कही है.