Prayagraj News: प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने के मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में आरोपी छात्र लारेब हाशमी के मोबाइल फोन व दूसरे डिजिटल उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. एफएसएल लैब की रिपोर्ट इस केस की जांच में बेहद अहम हो सकती है. आरोपी हाशमी अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर दिन भर धार्मिक तकरीरें व भड़काऊ भाषण सुनता था. आशंका है कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर ही उसने हमले का प्लान तैयार किया था.
जिहादी नारे लगाते हुए इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी इंजीनियरिंग छात्र को जेल के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने की वजह से आरोपी लारेब हाशमी घायल हो गया था. रविवार शाम अस्पताल में आरोपी छात्र का बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड किए जाने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है. हालत सामान्य होने के बाद उसे जेल की बैरक में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें कि, बस कंडक्टर हरिकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किया था 'लोन वुल्फ अटैक'
इस मामले में एटीएस की जांच में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक आरोपी छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर 'लोन वुल्फ अटैक' किया था. इस तरह का हमला आमतौर पर संगठनों से जुड़े हुए प्रशिक्षित आतंकी करते हैं. लोन वुल्फ अटैक में हमलावर अकेला होने की वजह से अपने टारगेट पर इस तरह अटैक करता है ताकि एक ही वार में उसका काम तमाम किया जा सके.
एटीएस और आईबी के साथ ही प्रयागराज पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. आरोपी छात्र से एजेंसियों ने कई राउंड पूछताछ की है. हालांकि अभी तक की जांच में कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है. आरोपी छात्र के सेल्फ रेडिक्लाइज्ड होने की उम्मीद जताई जा रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तानी मौलाना खादिम रिजवी की तकरीरें सुनकर आरोपी छात्र कट्टरपंथी हो गया था.
तालिबान के कुछ वीडियो भी यूट्यूब पर देखे
लारेब हाशमी ने हमला करने से पहले तालिबान के कुछ वीडियो भी यूट्यूब पर देखे थे. तालिबान में सजा देने के लिए गर्दन काटने वाले कुछ वीडियो लारेब के यूट्यूब हिस्ट्री में दिखाई पड़े. लारेब बस कंडक्टर हरिकेश का सर तन से जुदा करना चाहता था. इसीलिए उसने इस तरह के वीडियो देखे. चापड़ से उसने घर में ही वीडियो देख कर बकायदा प्रैक्टिस की थी.
पैसों का विवाद नहीं था
लारेब का मोबाइल, लैपटॉप और 3 डायरी उसके आतंकी कनेक्शन का राज खोलेंगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब ये साफ हो चुका है कि लारेब का कंडक्टर पर हमला कोई टिकट और पैसों के विवाद को लेकर नहीं था. बल्कि लारेब कट्टरपंथ और जेहाद के रास्ते पर था. लारेब ने ट्रेनड आतंकी की तरह इस लोन वुल्फ अटैक को अंजाम दिया.
लारेब की इंटरनेट हिस्ट्री से साफ है कि वो पाकिस्तानी मौलवी रिजवी, कट्टरपंथियों की तकरीरें, जेहाद से जुड़े आर्टिकल, तालिबान के नरसंहार करने वाले वीडियो, इजराइल फिलिस्तीन से जुड़े वीडियो लगातार सर्च करता और देखता था. पुलिस अब लारेब के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच तो करवा ही रही है. साथ ही लारेब की ट्रेवल हिस्ट्री की भी पड़ताल कर रही है. वो पिछले कुछ समय में किससे मिलता था, कहां-कहां गया. कहीं इस पूरे मामले के तार उदयपुर के कन्हैयालाल कांड से ही तो नहीं जुड़े हैं. इन सबके बारे में पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply