Prayagraj Bus Conductor Attack: प्रयागराज में बीटेक के छात्र लारेब हाशमी ने इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले के बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने हमलावर लारेब हाशमी से पूछताछ की है और इस दौरान उसने कई सवालों के जवाब दिए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी लगातार यही कह रहा है कि उसने धार्मिक वजहों से ही हमला किया है.
पुलिस ने उससे पुछा कि क्या तुमने इस घटना को अंजाम दिया तो लारेब ने कहा कि हां मैंने ही उसे सबक सिखाने के लिए मारा है. उसने कहा कि वह दोस्त के सामने वह मेरी बेइज्जती कर रहा था. कंडक्टर ने बोला था कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वालों को देखा है. वहीं पुलिस ने जब उससे पूछा कि तुम्हारे पास हथियार कहां से आया तो लारेब ने जवाब दिया कि चापड़ मैं पोल्ट्री फार्म से लाया था, जबकि असलहा नैनी से लिया था.
अतीक भाई की तरह मेरा भी हश्र होगा
जब पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी ने कहा कि तुमने ये नहीं सोचा था कि इस घटना के बाद तुम्हारा अंजाम क्या होगा. इस पर आरोपी लारेब ने जवाब दिया कि क्या अतीक भाई की तरह मेरा भी हश्र होगा. पुलिस ने पूछा कि तुम चाहते क्या थे तो इस पर लारेब ने कहा कि मुझे जितना बताना था मैंने बता दिया. पुलिस ने कहा कि विवाद तो पहले हुआ था, पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की. लारेब ने कहा कि मुझे पुलिस के इंसाफ पर भरोसा नहीं है, इसलिए बदला पूरा किया अब मुझे सुकून से नींद आएगी.
उसने इस्लाम को चुनौती दी थी
पुलिस ने उससे पूछा कि कंडक्टर ने ऐसा क्या कहा कि तुमने चापड़ से जान लेने की कोशिश की तो लारेब ने कहा कि कंडक्टर ने कहा कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे हैं और उसने इस्लाम को चुनौती दी थी. वहीं पुलिस ने जब उससे पूछा कि तुमने हमले के बाद वीडियो क्यों बनाया? इस पर लारेब ने जवाब दिया ताकि लोगों को पता लगे कि मैंने उसे क्यों मारा है. पुलिस ने कहा कि तुम्हें डर नहीं लगा इतना कुछ करने के बाद तो वह बोला कि बहुत डर कर रह लिया. इसलिए यह काफिर कुछ भी बोल देते हैं और जुल्म करते हैं.
इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि तुम किसी के संपर्क में थे तो इस सवाल पर लारेब ने सिर्फ नहीं बोला और वह खामोश रहा और कोई जवाब नहीं दिया. वहीं पुलिस ने कहा कि तुम्हारे लैपटॉप में वीडियो कहां से आए तो लारेब ने कहा कि वह वीडियो देखना गुनाह है.