प्रयागराज: खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं बाजार, मिलावट की आशंका को देखते हुए बदल गया है ट्रेंड
त्यौहार के मौके पर इस बार प्रयागराज में लोग खरीदारी के वक्त ज्यादा समझदारी दिखा रहे हैं. लोग मिठाइयों और खुले सामानों के बजाय ड्राई फ्रूट्स और दूसरे पैक्ड आइटम्स की अधिक खरीदारी कर रहे हैं.
![प्रयागराज: खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं बाजार, मिलावट की आशंका को देखते हुए बदल गया है ट्रेंड Prayagraj buyers crowd in market trend has changed due to possibility of adulteration ann प्रयागराज: खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं बाजार, मिलावट की आशंका को देखते हुए बदल गया है ट्रेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/12002558/packed1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: दीपावली के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के बाजार खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं. बाजारों में खासी चहल पहल है. लोग अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक दिल खोलकर खरीददारी कर रहे हैं. कोरोना और मंदी का कोई खास असर बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, मिलावट की आशंका को देखते हुए लोग इस बार खाने पीने के सामानों को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. लोग मिठाइयों और खुले सामानों के बजाय ड्राई फ्रूट्स और दूसरे पैक्ड आइटम्स की ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. मिठाइयों की दुकानों पर भी इस बार ड्राई फ्रूट्स की ही ज्यादा डिमांड है. इसके साथ ही चॉकलेट और दूसरे पैक्ड आइटम्स भी खूब खरीदे जा रहे हैं.
खरीदारी के वक्त समझदारी दिखाई जा रही है बाजारों में खरीददारी के लिए निकले ग्राहकों के मुताबिक दीपावली जैसे त्यौहार पर मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में वो लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने में भी नहीं हिचकते. कोरोना की वजह से इस बार खतरा अधिक बढ़ गया है. ऐसे में खुली मिठाइयों पर तो भरोसा कतई नहीं किया जा सकता. लोगों का कहना है कि वो त्यौहार के मौके पर खाने पीने का ऐसा कोई सामान नहीं खरीदना चाहते, जिसे खाकर उनके अपनों की तबीयत बिगड़ जाए. इसीलिए खरीदारी के वक्त ही ज्यादा समझदारी दिखाई जा रही है. दुकानदार भी इस बार लोगों की सोच में हुए बदलाव को कबूल कर रहे हैं. हालांकि, वो मिलावटखोरी की आशंका के बजाय कोरोना के खौफ को ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
एक्टिव नजर नहीं आ रहा है सरकारी अमला इन सबके बावजूद इस त्यौहारी सीजन में भी सरकारी अमला एक्टिव नजर नहीं आ रहा है. सिर्फ सैम्पलिंग की ही रस्म अदायगी कर रहा है. सरकारी अमले की ज्यादा कवायद कागजों तक ही सीमित है. हालांकि, अधिकारी मीडिया के कैमरों के सामने मिलावटखोरों को सख्त लहजे में चेतावनी देने से नहीं चूकते.
यह भी पढ़ें:
अयोध्याः तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें- किस कार्यक्रम को किया गया निरस्त
अयोध्या को वेटिकन सिटी और मक्का से भी खूबसूरत और विकसित करेगी योगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)