Prayagraj News: उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मिठाइयां बांटकर की नारेबाजी
UP News: सात राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. उपचुनाव में मिली जीत के बाद प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. वहीं एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई.
Prayagraj News: सात राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्ष की बड़ी जीत से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. संगम नगरी प्रयागराज के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आज इस जीत पर जमकर जश्न मनाया है और अपनी खुशी का इजहार किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालसन चौराहे पर स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा के सामने मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. इस मौके पर नारेबाजी की गई. जश्न मनाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए हुए थे.
जश्न में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश की जनता ने डेढ़ महीने में ही दूसरी बार बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. इन नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि जल्द ही यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिलेगी. क्योंकि यूपी की जनता भी राज्य सरकार से परेशान हो चुकी है, यहां होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को फिर से बड़ा झटका लगने वाला है.
जनता को किया जा रहा परेशान
जश्न के कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक और वरिष्ठ नेता संजय तिवारी ने की. इन नेताओं ने कहा कि जनादेश लगातार बीजेपी के खिलाफ जा रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता यह कड़वी हकीकत कबूल करने को तैयार नहीं है और जिद पर अड़ी हुए हैं.
अब भी मनमाने फैसले लिए जा रहे हैं. जनता को परेशान किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद के मुताबिक उपचुनाव के नतीजों से विपक्ष बेहद उत्साहित है और बीजेपी के कार्यकर्ता निराश हैं.
ये भी पढ़ें: UP: MMMUT की छात्रा ने किया कमाल, फ्लिपकार्ट में मिला इतने लाख का पैकेज, Walmart से भी था ऑफर