प्रयागराज: संपर्क अभियान में पीएम मोदी की उपलब्धियां बता रहे हैं योगी के मंत्री, लोगों को बांटे साबुन और मास्क
संगम नगरी प्रयागराज में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया और उन्हें बचाव में इस्तेमाल होने वाला मास्क व साबुन भी दिया. बीजेपी के इस अभियान को लोगों का खासा समर्थन मिल रहा है.
![प्रयागराज: संपर्क अभियान में पीएम मोदी की उपलब्धियां बता रहे हैं योगी के मंत्री, लोगों को बांटे साबुन और मास्क Prayagraj cabinet minister nand gopal Gupta nandi distributing soap and masks to the people प्रयागराज: संपर्क अभियान में पीएम मोदी की उपलब्धियां बता रहे हैं योगी के मंत्री, लोगों को बांटे साबुन और मास्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/12155249/nandi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बीजेपी इन दिनों पूरे देश परिवार संपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में मलिन बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले परिवारों से संपर्क किया.
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस दौरान संपर्क करने वाले लोगों को एक साल की उपलब्धियों के पर्चे के साथ ही कोरोना की महामारी से बचाव के लिये फेस मास्क और साबुन भी दिए. मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच जाकर उन्हें यह बताया जा रहा है कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी सरकार उनके लिए क्या-क्या काम कर रही है. इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बचाव में इस्तेमाल होने वाला मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है.
मंत्री नंदी ने अपने गृहनगर प्रयागराज में दो दिनों में 200 से ज्यादा परिवारों के बीच संपर्क किया है. उनका यह संपर्क अभियान अगले कई दिनों तक जारी रहेगा. उनके मुताबिक पीएम मोदी हमेशा गरीबों व परेशान लोगों के लिए फिक्रमंद रहते हैं. उनके हित के बारे में सोचते रहते हैं, इसलिए वह खुद भी साधारण परिवार वालों से ही संपर्क करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें मास्क व साबुन भी दे रहे हैं. प्रयागराज में मंत्री नंदी के साथ ही कई अन्य बीजेपी नेता भी परिवार संपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी के इस अभियान को लोगों का खासा समर्थन मिल रहा है.
हवाई चप्पल पहने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजकर सियासी चक्रव्यूह में घिरे सदी के महानायक, पार्टियों में छिड़ा संग्राम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)