Prayagraj News:  गंगा दशहरा का पर्व आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं. यह श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही पूजा अर्चना और दान पुण्य भी कर रहे हैं. संगम पर स्नान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया था.



प्रयागराज समेत उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. आसमान से आग बरस रही है लिहाजा श्रद्धालु गंगा मैया से इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने की भी प्रार्थना कर रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक आज ही के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. उनके प्राकट्य दिवस को ही मां गंगा के भक्त उत्सव के रूप में मनाते हैं. संगम के घाटों पर आज इतनी भीड़ है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है.

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालु
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. यहां आज स्नान और पूजा अर्चना के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु आए हुए हैं. इस खास मौके के लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं नज़र आई. इस खास मौके पर लोग खुद अपने व परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं तो साथ ही देश व समाज में भाईचारा बढ़ाने और शांति कायम रहने की भी प्रार्थना कर रहे हैं.

संगम नगरी प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर कहीं आरती की जा रही है तो कहीं गंगा मैया की महिमा का बखान गीतों के जरिए किया जा रहा है. शाम को गंगा के घाट दीपों की आभा से जगमगाएंगे. मां गंगा की विशेष आरती और दीपदान किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे और इसके साथ ही पिछले 10 दिनों से चल रहे गंगा महोत्सव का समापन भी हो जाएगा. शाम को संगम तट पर होने वाले कार्यक्रमों में कई खास मेहमान भी शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें: कानपुर: महिलाओं को अब नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर, ITSSO पोर्टल पर होंगी ऑनलाइन शिकायत