प्रयागराज: जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज की स्पेशल एमपी -एमएलए कोर्ट ने धनंजय पर अब गैंगस्टर के मामले में आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने इस मुकदमे का ट्रायल शुरू करने के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है. गैंगस्टर मामले में अदालत से आरोप तय होने के बाद धनंजय की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह मर्डर केस में कानूनी पेचीदगियों का फायदा उठाने के लिए ही धनंजय ने एक और कानूनी दांव खेला है.


प्रयागराज की जेल में खुद को सुरक्षित मान रहा है धनंजय
दरअसल, वो खुद को प्रयागराज की जेल में ही ज्यादा सुरक्षित मान रहा है और लखनऊ जाने से बचना चाहता है. कानून के जानकारों का कहना है कि स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के जिस मामले में धनंजय समेत चार लोगों पर आरोप तय करते हुए एक अप्रैल से ट्रायल शुरू करने की बात कही है, उस मामले में ट्रायल शुरू होने के बाद लखनऊ पुलिस अजीत सिंह मर्डर केस में उसे कस्टडी रिमांड पर तो ले सकती है, लेकिन प्रयागराज से उसे आसानी से लखनऊ की जेल में शिफ्ट नहीं करा सकती है.


ट्रायल शुरू करने के लिए एक अप्रैल की तारीख तय
जौनपुर के केराकत थाने की पुलिस ने धनंजय के खिलाफ पिछले दिनों गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया था. केराकत थाने की पुलिस ने इस मामले में धनंजय समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने जौनपुर पुलिस की इस चार्जशीट को मंजूर करते हुए धनंजय समेत सभी आरोपियों पर चार्ज फ्रेम कर दिया. अदालत ने इस मामले में ट्रायल शुरू करने के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है.


तीन अन्य के खिलाफ भी ट्रायल शुरू होगा
गैंगस्टर मामले में धनंजय के साथ ही आशुतोष सिंह, सुशील सिंह उर्फ़ डब्बू और पुनीत सिंह पर भी आरोप तय किए गए हैं. ये तीनों धनंजय के करीबी बताए जाते हैं. इन तीनों के खिलाफ भी एक अप्रैल से धनंजय के साथ ही ट्रायल शुरू होगा. अदालत ने इस मामले में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश कुमार गुप्ता और एसपीओ वीरेंद्र सिंह की दलीलों को सुनने के बाद धनंजय समेत सभी आरोपियों पर आरोप तय किए हैं.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं तकरीबन 8 लाख मुकदमे, वकीलों की हड़ताल से और बढ़ेगा बोझ