प्रयागराज: हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध में बीजेपी सांसद विनोद सोनकर का घेराव करने की कोशिश में शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. इस दौरान सर्किट हाउस में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.


सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट
दरअसल, कौशाम्बी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने संगठन में राष्ट्रीय मंत्री बनाया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शनिवार को वो पहली बार अपने गृह नगर प्रयागराज पहुंचे थे. यहां वो जब सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे तो वहां समाजवादी पार्टी के लोग पुतला जलाकर वहां पहुंच गए. प्रदर्शन के दौरान सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की और मारपीट हुई.


यह भी पढ़ें:



हाथरस मामले में यूपी के पंचायत राज मंत्री का बयान, पीड़ित परिवार ने लिखकर दिया था कि वे सरकार के कदम से संतुष्ट हैं


हाथरस गैंगरेप मामलाः विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- पीड़िता से नहीं हुआ रेप