UP Assembly Election 2022: यूपी के विधानसभा चुनाव में (UP Assembly Election) प्रचार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हमशक्ल भी खास अंदाज देखने को मिले जो बीजेपी के पक्ष में माहौल जुटाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. इन नाम दयाशंकर हैं जो सात समंदर पार यानी अमेरिका से प्रयागराज पहुंचे हैं और योगी आदित्यनाथ की ही तरह वेश-भूषा पहनकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. वैसे तो दयाशंकर उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) के रहने वाले हैं, लेकिन धर्म के प्रचार के सिलसिले में पिछले काफी सालों से अमेरिका में रह रहे हैं.


योगी के जैसा ही है हर अंदाज
डा दयाशंकर सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई भी हैं. उनके जैसा पहनावा-कद काठी, बाल और बिल्कुल वहीं अंदाज होने की वजह से लोग इन्हें कई बार योगी आदित्यनाथ ही समझ लेते हैं. प्रयागराज में वह बीजेपी के कार्यक्रमों और दूसरी जगहों पर जब भी जाते हैं तो वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. सीएम योगी के हमशक्ल दयाशंकर को लोग घेर लेते हैं और उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं. 


बीजेपी के लिए कर रहे हैं प्रचार
दयाशंकर का कहना है कि सीएम योगी का हमशक्ल होना महज इत्तफाक है, लेकिन योगी जिस तरीके से सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं, उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उससे वह उनके जबरदस्त प्रशंसक हैं. वो चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएं. दयाशंकर कई बार पीएम मोदी और सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं. बहरहाल प्रयागराज के चुनावी संग्राम में सीएम योगी के हमशक्ल होने की वजह से वो लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बने हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: सांसद मनोज तिवारी ने किए जीत के बड़े-बड़े दावे, जानिए- बीजेपी को कीतनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया