योगी सरकार के इस फैसले से पेपर लीक पर लगेगा अंकुश, प्रतियोगी छात्रों ने अध्यादेश का किया स्वागत
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परिक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए अध्यादेश लाया है. प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने स्वागत किया है.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश बीते कुछ महीनों ने पेपर लीक के कई मामले सामने आने के योगी सरकार ने इस रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पेपर लीक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाया है जिससे पेपर लीक घटनाओं पर रोक लगेगी. संगम नगरी प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने योगी सरकार द्वारा तीन दिन पहले लाए गए पेपर लीक अध्यादेश का स्वागत किया है.
साथ ही छात्रों ने यह उम्मीद भी जताई है कि सरकार सिर्फ अध्यादेश बनाने तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अध्यादेश में बनाए गए कानूनो पर सख्ती से अमल भी कराएगी. प्रतियोगी छात्रों के अनुसार अकेले कानून बनाने से ही कुछ नहीं होगा, बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति भी दिखानी होगी. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पहले भी कई कानून थे. इन कानूनो के बावजूद लगातार परीक्षाओ में धांधली और गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकारी अमले के लचर रवैए के चलते दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी. इसे गलत करने वालों का उत्साह बढ़ता रहा और वह गड़बड़ी करते रहे.
छात्रों ने बड़ें अफसरों पर कार्रवाई की मांग की
प्रतियोगी छात्रों के मुताबिक जब तक बड़े अफसरो और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पेपर लीक जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सकेगा. पेपर लीक की घटनाओं पर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए और साथ ही संबंधित विभाग के मंत्री से भी इस्तीफा लिया जाना चाहिए. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब कुछ मामलों में बड़ा एक्शन होगा, तभी पेपर लीक जैसी घटनाओं पर कुछ अंकुश लगने की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि योगी सरकार के अध्यादेश से एक सकारात्मक संदेश तो जाएगा, लेकिन इससे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया भावी प्रधानमंत्री, कहा- आप हैं, विश्वास है