UP: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे सपा सांसद आजम खान? पोस्टर वायरल होने के बाद चर्चा तेज
Prayagraj News: इरशाद उल्ला की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा है, "कांग्रेस में आइए आपका स्वागत है." यही नहीं इस पोस्टर में आजम खान के साथ-साथ प्रियंका गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी दिख रहे हैं.
![UP: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे सपा सांसद आजम खान? पोस्टर वायरल होने के बाद चर्चा तेज Prayagraj congress leader irshad ulla release poster and offered to sp mp azam khan for join party in prayagraj in up ann UP: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे सपा सांसद आजम खान? पोस्टर वायरल होने के बाद चर्चा तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/f3317e6d8ce00796b5f67685687f7193_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azam Khan Poster in Prayagraj: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (Azam Khan) पर कभी केस दर्ज होने तो कभी जमानत को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस बीच प्रयागराज (Prayagraj) में कांग्रेस (Congress) के एक स्थानीय नेता ने आजम खान को लेकर पोस्टर जारी किया है. हालांकि इस पोस्टर के लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दरअसल कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को लेकर एक पोस्टर जारी करते हुए और उन्हें पार्टी में आने का प्रस्ताव दिया है.
इरशाद उल्ला की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा है, "कांग्रेस में आइए आपका स्वागत है." यही नहीं इस पोस्टर में आजम खान के साथ-साथ प्रियंका गांधी और आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी और खुद इरशाद उल्ला की तस्वीर है. गौरतलब है कि हाल में ही सीतापुर जेल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान से मुलाकात की थी. कांग्रेस नेता के पोस्टर जारी करने को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है, हालांकि यह पोस्टर सोशल मीडिया तक ही सीमित है.
विवादित पोस्टर जारी करते रहे हैं इरशाद उल्ला
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला पहले भी विवादित पोस्टर जारी करते रहे हैं. विवादित पोस्टर जारी करने पर उनके खिलाफ पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है. वहीं पिछले कुछ दिनों से आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. इसी पोस्टर के सामने आने के बाद सपा एक बार फिर से आजम खान के समर्थकों के निशाने पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, बोले- बिना परमिशन ना निकले कोई जूलुस, धर्मस्थल पर ही हों कार्यक्रम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)