Happy Gandhi Jayanti 2023: गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रयागराज से दिलचस्प खबर सामने आई. कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला गांधी की प्रतिमा से बात करते हुए नजर आए. उन्होंने प्रतिमा के सामने खड़े होकर कहा कि आपको दोबारा आना होगा. नफरती माहौल को फिर से मिटाना होगा. कांग्रेस नेता का वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में इरशाद उल्ला गांधी की प्रतिमा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दो अक्तूबर को भारत में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है.


फिर सुर्खियों में आए कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला


महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. आज के दिन महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली जाती है. दो अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी को नमन करता है. एक दिन पहले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से बात की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी आपको दोबारा आना होगा. दुनिया और भारत को आपके प्रेम, सद्भावना और शांति के संदेश की जरूरत है. शांतिदूत बनकर आने से नफरता माहौल खत्म होगा और अमन चैन कायम होगा.






 


गांधी की प्रतिमा से बात करने का वीडियो वायरल


आज के परिवेशन में आपके सद्भावना संदेश की देश को सख्त जरूर है. कांग्रेस नेता का दिलचस्प अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला पहले भी मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने आजम खान का पोस्टर जारी कर कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया था. पोस्टर में प्रियंका गांधी और प्रमोद कृष्णम को भी साथ रखा था. कांग्रेस नेताओं के साथ आजम खान का पोस्टर जारी होने पर सियासी मायने निकाले जाने लगे थे. इरशाद उल्ला की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा था, "कांग्रेस में आइए, आपका स्वागत है." कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला विवादित पोस्टर जारी कर मुसीबत में भी फंस चुके हैं. पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी.


UP Politics: पश्चिमी यूपी के अलग राज्य की मांग पर प्रमोद तिवारी का रिएक्शन, कांग्रेस सांसद ने BJP पर लगाया ये आरोप