UP News: राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) बनने के बाद कांग्रेसी (Congress) नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) आज पहली बार प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रमोद तिवारी ने इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इंटरव्यू, एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और आपातकाल (Emergency) के 47 साल जैसे कई मुद्दों पर बात की.
'मुकदमों की सुनवाई ठीक न होने से मिलती है क्लीन चिट'
प्रमोद तिवारी ने सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह के इंटरव्यू का जिक्र किया और कहा, 'गुजरात में 20 साल पहले जो कुछ हुआ था उसे देश के लोग आज भी नहीं भूले हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री को उस मामले में देश की जनता से फिर से माफी मांगनी चाहिए.' प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहले राज्य सरकार और अब केंद्र सरकार ने मुकदमों की सुनवाई ठीक से नहीं होने दी. इसी वजह से बड़े सियासी आरोपियों को क्लीन चिट मिली है. उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा मामले में क्लीन चिट दे दी है.
Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह
'राष्ट्रपति चुनाव में अंतरात्मा की आवाज से देंगे वोट'
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में प्रमोद तिवारी ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती द्वारा एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिए जाने का असर पड़ेगा लेकिन इस चुनाव में तमाम सांसद और विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे और इसका नतीजा कुछ भी आ सकता है.। उन्होंने बताया कि राजस्थान में उनका चुनाव कतई आसान नहीं था, लेकिन फिर भी वह जीतने में कामयाब रहे. वहीं, आपातकाल के 47 साल पूरे होने पर बीजेपी के हमलों के बीच प्रमोद तिवारी ने कहा कि भगवा पार्टी को इस बारे में सवाल उठाने का कोई अधिकार इसलिए भी नहीं है क्योंकि वह खुद लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार 3 महीने के कार्यकाल में पूरी तरह फेल रही है.
ये भी पढ़ें -
Saharanpur News: सहारनपुर में 40 लाख रुपये के स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला, पूछताछ जारी