Prayagraj News: एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर कोहराम मचा हुआ है. किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रयागराज में धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर कंगना रनौत को संसद से बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेसियों ने कहा है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने देश के किसानों को बलात्कारी और हत्यारा जैसे शब्दों से अपमानित किया है. इससे देश के किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं. इससे देश का किसान आक्रोशित है. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भी अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है.
कंगना ने क्या कहा था
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता, तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और रेप हो रहे थे. बता दें कि कंगना के इस बयान के बाद से सभी विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरा था.
वहीं बीजेपी ने इसके बाद कंगना रनौत को फटकार लगाई. बीजेपी ने कहा- बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में बयान दिया गया, पार्टी का मत नहीं है. बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: नगर निगम पर बिजली बिल का भारी बोझ, 68 लाख रुपये, विभाग लेगा एक्शन