प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से भी हवाई मार्ग से जुड़ गया है. प्रयागराज से बिलासपुर के लिए भी सीधी फ़्लाइट शुरू हो गई है. बता दें कि बिलासपुर नौवां शहर है जहां से प्रयागराज की फ्लाइट कनेक्टिविटी हो गई है. प्रयागराज को बिलासपुर से जोड़ने की हवाई सेवा की शुरुआत इंडिगो कंपनी ने की है. यह फ्लाइट भी मोदी सरकार की ओर से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई गई उड़ान योजना के तहत शुरू हुई है. यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फूलपुर से बीजेपी की सांसद केशरी देवी पटेल ने इसका इद्घाटन किया. दोनों नेताओं ने बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर फूल देकर उन्हें विदा किया. प्रयागराज से बिलासपुर का बेसिक किराया सिर्फ 2200 रूपये के करीब है.


अयोध्या में भी बनेगा एयरपोर्ट
मंत्री नंदी ने इस मौके पर कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज़ का सफर कराने का पीएम मोदी का सपना इस तरह की उड़ान योजना से साकार हो रहा है. उनके मुताबिक़ एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के लिए सीएम योगी ने आज ही लखनऊ में एक एमओयू साइन किया है. उन्होंने अयोध्या के प्रस्तावित एयरपोर्ट के बारे में बताया कि यह काफी कम समय में बनकर तैयार होगा.


प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्किंग स्थल को बढ़ाया जाएगा
प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट यहां कुंभ मेले से पहले बनकर तैयार हुआ था. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसम्बर-2018 में किया था. मंत्री नंदी के मुताबिक़ जल्द ही प्रयागराज के इस सिविल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा. इसके पार्किंग स्थल को भी बढ़ाया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार ने एयरपोर्ट नाम से नया थाना बनाए जाने का फैसला किया है. सांसद केशरी देवी पटेल के मुताबिक़ फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने से शहर के विकास और रोज़गार पर भी असर पड़ना और इनमें बढ़ोत्तरी होना तय है. पहले दिन बिलासपुर का सफर करने वाले यात्री काफी खुश नज़र आए और उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार का शुक्रिया अदा किया.


इसे भी पढ़ेंः


ह्यूमन इंटेलिजेंस के सहारे मुम्बई पुलिस सर्च कर रही है अंबानी के घर के पास स्कॉर्पियो खड़ा करने वाले शख्स को!


दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत