प्रयागराज: भारी बारिश से संगम नगरी में गंगा-यमुना का बढ़ा जलस्तर, हनुमान मंदिर में फिर घुसा पानी
UP Flood News: देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा का पानी हनुमान मंदिर में प्रवेश कर गया है.
Prayagraj Flood News: देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. संगम नगरी प्रयागराज में भी गंगा और यमुना दोनों नदियों के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी शुरु हो गई है. दोनों नदियां चार से पांच सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ने लगी हैं. प्रयागराज में गंगा का पानी संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में इस साल दूसरी बार दाखिल हो गया है.
गंगा का पानी हनुमान मंदिर में पहुंचते ही यहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. शंख और घंटे बजाकर आध्यात्मिक अंदाज में गंगा मैया का अभिनंदन किया गया. हालांकि अभी मंदिर के कपाट बंद नहीं किए गए हैं. नदियों का पानी अभी रिहायशी बस्तियों से दूर है. जानकारों के मुताबिक जलस्तर बढ़ने का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है. उसके बाद नदियों का जलस्तर फिर से सामान्य हो जाएगा.
मंदिर में गंगा के पानी आना शुभ
प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां अभी खतरे के निशान से तकरीबन पांच मीटर नीचे बह रही है. कई सालों बाद यह मौका आया है, जब प्रयागराज में गंगा का पानी दूसरी बार हनुमान मंदिर में दाखिल हुआ है. आमतौर पर लोग बाढ़ का नाम सुनते ही परेशान होने लगते हैं, लेकिन प्रयागराज के हनुमान मंदिर में गंगा के पानी के आने को बेहद शुभ माना जाता है.
संगम नगरी में चार महीने बाद महाकुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में गंगा की धारा के हनुमान मंदिर में प्रवेश करने से जहां बजरंगबली के भक्ति बेहद खुश और आह्लादित हैं, वही नदियों का जलस्तर बढ़ने से महाकुंभ की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं. प्रयागराज मे गंगा और यमुना का जलस्तर शुक्रवार को अचानक बढ़ना शुरू हुआ. राहत की बात यह है कि संगम नगरी में इस बार नदियों में आई बाढ़ ने तबाही नहीं मचाई है. तकरीबन एक महीने पहले नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जरूर हुई थी, लेकिन पानी तीन से चार दिन में ही कम होना शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें: UP Politics: बुरे फंसे सपा विधायक, घर में नाबालिग बच्ची की मौत, यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप