Prayagraj ENT Surgeons News: यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (United Institute of Medical Sciences) में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक देश भर के ईएनटी सर्जनों (ENT Surgeons) का जमावड़ा लगेगा. ईएनटी सर्जन्स ऑफ उत्तर प्रदेश के 40वें वार्षिक अधिवेशन में शिरकत करेंगे. इस दौरान दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), बेंगलुरु (Bengaluru) समेत देश के कई हिस्सों से जाने-माने ईएनटी सर्जन हिस्सा लेंगे. इस दौरान डॉक्टर नाक, कान, गले की सर्जरी भी करेंगे. 


ये कार्यक्रम प्रयागराज के ईएनटी सर्जन्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. ये चार दिवसीय अधिवेशन होगा, जिसमें देश और प्रदेश से करीब 300 से ज्यादा जाने-माने सर्जन पहुंचेंगे. ये सर्जन दिल्ली, राजस्थान, बेंगलुरु, हरियाणा, कोलकाता और उत्तराखंड से शिरकत करने जा रहे हैं. इस अधिवेशन से पीजी के छात्रों का काफी फायदा मिलेगा. 


नाक, कान गले की सर्जरी का प्रदर्शन


ईएनटी सर्जन अधिवेशन के पहले दिन यानी आज 7 दिसंबर को प्रतिनिधियों के समक्ष सर्जिकल प्रक्रियाओं का मृत शरीर पर सजीव प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें नाक, कान, गले, सिर और गर्दन की सर्जियों का प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि दूसरे दिन 8 दिसंबर को 12 मरीजों का नाक, कान,गले, सर और गर्दन की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी. इसके बाद अगले दो दिन 9 और 10 दिसंबर को अधिवेशन में शिरकत करने आए विशेषज्ञ डॉक्टर अपने व्याख्यान और पेपर प्रजेंट करेंगे. 


खर्राटे की बीमारी का भी होगा इलाज


अधिवेशन के आखिरी दिन पीजी स्टूडेंट्स भी अपने रिसर्च पेपरों का प्रेजेंट करेंगे. खासतौर पर पहली बार सोते समय खर्राटे की बीमारी का भी इलाज सर्जरी के जरिए किया जाएगा. यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के साथ ही शहर के ईएनटी सर्जन इसमें शामिल होने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल और वार्षिक अधिवेशन के आयोजक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मंगल सिंह ने दी है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Challan: ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर सख्ती, इतनी बार कटा चालान तो कैंसिल होगा लाइसेंस, जानें- नए नियम