Prayagraj Fire News: प्रयागराज में एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच व्यक्ति झुलस गए. सभी को एम्बुलेंस से स्वरूप रानी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बता दें कि आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं आग लगने से पांच लोग इसकी चपेट में आ गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. नैनी थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी. सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी.



दरअसल यह पूरा मामला प्रयागराज में नैनी के काजीपुर मोहल्ले का है. जहां काजीपुर मोहल्ला निवासी संगम लाल शर्मा के मकान में दो युवती किराये पर मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. बुधवार (21 अगस्त) की रात्रि दोनों युवतियां अपने कमरे पर खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से उसमें आग लग गई. लड़कियों की चीख सुनकर पड़ोसी भी वहां आ पहुंचे, उसी दौरान गैस फट गया.

आग की चपेट में आने से पांच लोग झुलसे
तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने की वजह से उसकी चपेट में पांच लोग आ गए. जिसमें 30 वर्षीय आजाद पटेल, 19 वर्षीय ऋषभ पटेल, 35 वर्षीय सोनी, 20 वर्षीय प्रियंका और 20 वर्षीय सुष्मिता आग लगने से झुलस गए. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं झुलसे हुए लोगों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया. बता दें कि धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत की दीवार बी उड़ गई. वहीं कमरे में रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं मौके से पहुंची पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों को डॉक्टरों से हालचाल भी जाना.


ये भी पढ़ें: UP 69000 Teacher Vacancy: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 69,000 भर्ती का मामला, OBC अभ्यर्थियों ने की ये अपील