(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी
उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने बसपा (BSP) के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने बसपा (BSP) के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में कुछ छह आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय कर दिए. पूर्व बसपा विधायक की हत्या प्रयागराज (Prayagraj) में हुई थी. इसमें माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई और पूर्व विधायक अशरफ का भी नाम शामिल है. इसके खिलाफ भी अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं.
राजू पाल हत्याकांड में शुक्रवार को अदालत ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. इस हत्याकांड में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. इसमें अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ समेत छह के खिलाफ आरोप तय किया गया है. इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है. सीबीआई कोर्ट की जज कविता मिश्रा ने इसके साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय की है.
ये हैं आरोप
आरोप तय होने से पहले जेल में बंद अशरफ और फरहान को अदालत में पेश किया गया. जबकि जमानत पर रिहा किए गए चार अन्य अभियुक्त भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत ने आरोपियों पर कत्ल, हत्या की साजिश और हत्या का प्रयास करने के साथ ही अन्य इल्जाम में आरोप तय किए हैं. ये आरोप सभी छह आरोपियों पर तय किए गए हैं. अब कोर्ट 13 अक्टूबर की अगली सुनवाई में इन आरोपियों को सजा सुना सकती है.
गौरतलब है कि राजू पाल बसपा के विधायक रह चुके हैं. ये इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक रहे चुके हैं. इनकी हत्या 25 जनवरी 2005 को दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस गोलीबारी में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हुई थी. इसके अलावा दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. अब 13 अक्टूबर को इन सभी आरोपियों के खिलाफ सजा का एलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-