Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद मायके पक्ष इस घटना से इस कदर नाराज हुए कि उन्होनें ससुराल में आग लगा दी. मामला प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में हुई इस घटना में अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद सात लोगों को किया गिरफ्तार कर सभी लोगों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सभी को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है.


इस मामले में अस्सी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. जबकि पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया जिन लोगों की भूमिका सामने आई उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मुट्ठीगंज के सत्तीचौरा मोड़ के पास सोमवार की देर रात घर के भीतर चार लोगों को बंद कर आग लगा दी गई थी.


आगजनी में दो लोगों की हुई थी मौत
आगजनी की इस घटना में टिंबर व्यवसायी राजेंद्र केसरवानी (65) व उनकी पत्नी शोभा देवी (60) जिंदा जल गए थे. जबकि बेटी शिवानी और उसकी चाची लवली भी झुलस गईं थीं. लवली को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर व्यवसायी की बहू अंशिका के मायके पक्ष के 10 नामजद समेत 80 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में पुलिस ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मृतका अंशिका के पिता सरदारी लाल और उसके बेटे अंशू समेत मायके पक्ष के सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.


इधर, इस मामले में मृतका पक्ष के लोगों का आरोप था कि अंशिका की हत्या कर उसे फंदे पर लटका दिया गया. ससुराल वालों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मकान के निचले हिस्से को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कई लोग मकान के अंदर फंसे रहे. आगजनी की इस घटना में दो लोगों की लाश पुलिस को मिली थी. जो लड़की के सास-ससुर थे. 


ये भी पढे़ं: UP Weather News: यूपी में बे मौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत