प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, आग बेहद मामूली थी, लेकिन इसमें डिप्टी सीएम समेत कई वीआईपी खतरे की जद में थे. आग उस वक्त लगी, जब डिप्टी सीएम केशव समेत दूसरे मेहमान आरती कर रहे थे.


आरती के दौरान केशव मौर्य के नजदीक आरती कर रहे एक शख्स की आरती के पात्र का एक हिस्सा नीचे गिर गया. इससे मेज और उस पर रखे सामानों में आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग का गोला डिप्टी सीएम केशव और सांसद केशरी देवी पटेल समेत किसी ख़ास मेहमान पर नहीं गिरा, वर्ना वह झुलस सकते थे.


आग को सांसद केशरी देवी पटेल व अन्य लोगों ने किसी तरह बुझाया. आग लगने के बाद कुछ पल के लिए अफरा तफरी मच गई. डिप्टी सीएम केशव समेत सभी मेहमानों ने आरती रोक दी और सब कुछ नार्मल होने का इशारा करने लगे. तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है कि आग भले ही मामूली थी, लेकिन यह बड़े नुकसान का सबब बन सकती थी.


बहरहाल डिप्टी सीएम केशव यहां बाल बाल बच गए. केशव मौर्य आज प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर इलाके में आयोजित दीपोत्सव में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने आरती भी की थी. आरती के दौरान ही आग लगी थी. डिप्टी सीएम के साथ फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल और बीजेपी के कई विधायक भी थे.