Prayagraj Deputy CMO Suicide: प्रयागराज के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ (Prayagraj Deputy CMO) डॉ. सुनील कुमार सिंह (Dr. Sunil Kumar Singh) सिविल लाइन्स स्थित एक होटल के कमरे में सोमवार सुबह फांसी के फंदे पर लटके मिले. उनकी उम्र करीब 46 साल बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच दल ने उनके मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.


पुलिस ने बताया कि वाराणसी के छोटा लालपुर के पांडेयपुर निवासी डॉ. सुनील कुमार सिंह  प्रयागराज में तैनात थे. वाराणसी से प्रयागराज ड्यूटी पर आते-जाते थे. अपने चालक सतीश के साथ रविवार को वह प्रयागराज आए और सिविल लाइन स्थित होटल में रुक गए. यहीं पर उन्होंने कमरा नंबर 106 में फांसी लगा ली. गौरतलब है कि वे इस वक्त संचारी रोग अभियान के नोडल अफसर का कार्यभार संभाल रहे थे. उनकी खुदकुशी की खबर से सीएमओ कार्यालय के तमाम अफसर व कर्मचारी सकते में हैं.  


पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया दरवाजा


होटल कर्मचारियों ने सोमवार की सुबह जब दरवाजा खटखटाया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जबकि कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस की मौजूदगी में होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो डॉक्टर अंदर फांसी के फंदे पर लटके मिले. पुलिस ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, जिला अधिकारी संजय खत्री समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. 


सुसाइड की वजह अभी स्पष्ट नहीं


आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. उनके मोबाइल फोन से भी आत्महत्या के राज खुलने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्या किया दावा?