Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया है. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से तमाम ट्रेनें प्रभावित हुई है और उन्हें आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है. रेलवे की टीमें पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटे में दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों का आवागमन पहले की तरह शुरू हो जाएगा.


दरअसल यह हादसा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के नजदीक शहर के ही जानसेनगंज इलाके के पास हुआ है. जंक्शन से आगे बढ़ते ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे का शिकार बनी मालगाड़ी कानपुर से मुगलसराय जा रही थी. मालगाड़ी के सभी डब्बे खाली थे और उनमें कोई सामान नहीं लदा हुआ था. दोपहर करीब सवा तीन बजे मालगाड़ी का डिब्बा नंबर 17, 18 और 19 पटरी से उतर गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.


मालगाड़ी डिरेल होने से दोनों लाइन बाधित
मालगाड़ी डिरेल होने से दिल्ली हावड़ा रूट की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गई हैं. तमाम यात्री ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा है. हालांकि वंदे भारत समेत कुछ प्रमुख ट्रेनों को समय के साथ चलाया जा रहा है. मौके पर रेलवे के इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद हैं. ट्रेन के अगले हिस्से को अलग कर हटा दिया गया है और डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर आरपीएफ को भी तैनात किया गया है. 


क्या बोले नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ 
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक रूट को जल्द ही बहाल कर ट्रेनों का संचालन सामान्य तौर पर शुरू करने की कोशिश की जा रही है. हादसे से प्रभावित यात्री ट्रेनों को उन जगहों पर रोका गया है. जहां मुसाफिरों को कोई दिक्कत ना हो और उन्हें जरूरत के सामान मिलते रहे.


ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच नहीं हुई सुलह? शिष्यों ने वीडियो जारी कर किया खंडन