UP News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) आज (9 जून) को माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल जमीन पर बने फ्लैटों का आवंटन करेगा. दोपहर 2 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आवंटन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 76  फ्लैट्स बनाए गए हैं. 6030 लोगों में वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक पाए गए हैं. पात्र आवेदकों को ही लॉटरी में शामिल किया जाएगा. लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा. दो कमरे, किचन और टॉयलेट की सुविधा से लैस एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है.


अतीक अहमद के कब्जे की जमीन पर बने फ्लैट्स


फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण 76 फ्लैटों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन करेगा. बता दें कि माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया गया है. पॉश इलाके लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर नजूल जमीन पर माफिया अतीक अहमद का कब्जा था. किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर देश का पहला प्रोजेक्ट है.


सीएम योगी चाबी सौंपने आ सकते हैं प्रयागराज


सीएम योगी ने ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था. 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं. पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है. आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी. फ्लैटों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो चुकी है. आवंटियों को चाबी सौंपने सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज आ सकते हैं. निकाय चुनाव के दौरान 2 मई को प्रयागराज आए सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाबी सौंपने की घोषणा की थी. 


Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में एक्शन, कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी निलंबित