Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के गैंग का नहीं कम हुआ आतंक, इन 4 लोगों पर FIR, मांगी रंगदारी
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) स्थित धूमनगंज थाने (Dhoomanganj Thana) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है.
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद भी गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है. एक बार फिर प्रयागराज में माफिया के गुर्गों पर रंगदारी मांगने के आरोपों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. जेल में बंद जुल्फिकार उर्फ तोता, असाद, फैजान और अकरम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस प्रयागराज के धूमनगंज थाने (Dhoomanganj Thana) में दर्ज की गई है.
अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर परवेज अली की तहरी पर दर्ज हुई है. जिसमें दावा किया गया है कि 25 अप्रैल को अकरण ने परवेज से रंगदारी मांगी थी. ये मुकदमा जेल में बंद जुल्फिकार उर्फ तोता, असाद, फैजान और अकरम के खिलाफ दर्ज हुआ है. इसमें कहा गया है कि जेल में बंद तोता और असाद कालिया के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी.
चकिया निवासी मोहम्मद परवेज से दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. बैग में रखे 50 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है. अतीक का गुर्गा जुल्फिकार उर्फ तोता जेल में बंद है. इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद धूमनगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वसूली और धमकाने का आरोप
हालांकि इससे पहले भी गिरोह का आतंक सामने आया था. तब गुर्गे पर वसूली और धमकाने का आरोप लगा था. तब बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस की महिला गवाह रुखसाना के परिवार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी.
पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई थी. प्रयागराज के बक्शी मोढ़ा इलाके की रहने वाली रुखसाना पर 4 साल पहले जानलेवा हमला भी हो चुका है. रुखसाना के भाई नूर अख्तर ने शहर के करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि मुबारक और उसके साथियों ने 50 लाख रुपये नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी.