Atiq Ahmed News: माफिया अतीक के गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने का एक और केस दर्ज हुआ है. माफिया अतीक की हत्या के बाद पीड़ित लगातार सामने आ रहे हैं. धूमनगंज थाने (Dhoomanganj Thana) में रिटायर आर्मी ऑफिसर ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. अब एफआईआर में जमीन की रजिस्ट्री के बाद रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
पीड़ित रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर श्रीकांत प्रधान सेना में सूबेदार के पद से रिटायर हैं. उनकी बेटी दीपा राय ने 10 लाख में दिल अफरोज पत्नी नसीम अहमद से कटहुला गौसपुर में जमीन खरीदी थी. एफआईआर के मुताबिक 27 जून को वह पत्नी के साथ जा रहे थे. इस दौरान अतीक के गुर्गे जीशान ने उनकी गाड़ी रोक ली. तभी तमंचा सटाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी मांगी गई.
जांच में जुटी पुलिस
एफआईआर में उनका दावा है कि अतीक के गुर्गे जमीन को खाली करने का भी दबाव बना रहे हैं. पीड़ित ने दिल अफरोज, जीशान अहमद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. धूमनगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले अतीक अहमद बेटे अली अहमद के खिलाफ करेली थाने में रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज हुआ था.
इस केस में 50 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने धमकी देने आरोप लगाया गया था. मामले में अली अहमद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. पीड़ित दानिश शकील और उसकी बहन गजाला बेगम ने अली से अपनी जान को खतरा बताया था. आरोप है कि जीटीबी नगर में गजाला बेगम के नाम से करोड़ों का प्लाट है. अली अहमद इस प्लाट पर कब्जा कर अपना कार्यालय बनाना चाहता है.
इसके अलावा 10 जुलाई को धूमनगंज थाने में जुल्फिकार उर्फ तोता, असाद, फैजान और अकरम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसमें दावा किया गया है कि 25 अप्रैल को अकरण ने परवेज से रंगदारी मांगी थी. इसमें कहा गया है कि जेल में बंद तोता और असाद कालिया के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी.