Prayagraj: डबल मर्डर से फिर दहला प्रयागराज, प्रॉपर्टी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, आरोपी अरेस्ट
प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में गोली चली. गोली मारने वाले दीपक विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसने गोली मारने की बात कबूल कर ली है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) एक बार फिर से डबल मर्डर से दहल उठी है. बुधवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक मीरा पट्टी मोहल्ले में एक मकान में दो लोगों को गोली मारी जाने की सूचना पर हडकंप मच गया. गोली मारे जाने की मिली सूचना पर मौके पर पहुंची धूमनगंज थाना पुलिस ने घायल अवस्था में यासिद अली और सुल्तान अहमद को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
किस वजह से हुआ विवाद
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक दीपक विश्वकर्मा के चक मीरापट्टी स्थित आवास पर यासीन अली, सुल्तान अहमद, इमरान अली और रसूल अहमद पहुंचे थे. सभी लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. दिलीप विश्वकर्मा भी पिछले 8 वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने पर इनके बीच मारपीट की नौबत आ गई.
इसके बाद बाद दीपक विश्वकर्मा ने पिस्टल छीनकर यासिद अली और सुल्तान अहमद को गोली मार दी. यासिद अली और सुल्तान अहमद आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं. गोली दोनों के सिर में लगी है जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल भेजा जहां दोनों की मौत हो गई.
एसएसपी ने क्या बताया
प्रयागराज के एसएसपी ने बताया, 900 वर्ग फीट के एक प्लाट को लेकर उनके बीच विवाद था. उसी प्लाट को जबरन दीपक विश्वकर्मा से लिखवाने के लिए स्टांप पेपर लेकर यासिद अली, सुल्तान अहमद, इमरान अली और रसूल अहमद यहां पर पहुंचे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने घंटों गहन छानबीन की है.
आरोपी ने गुनाह कबूल किया
एसएसपी के मुताबिक गोली मारने वाले दीपक विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसने गोली मारने की बात कबूल कर ली है. इसके साथ ही इमरान अली और रसूल अहमद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी के मुताबिक घटनास्थल से दो कंट्री मेड पिस्टल और दो देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
छानबीन की जा रही
एसएसपी ने बताया, दीपक विश्वकर्मा ने घटना को कबूल किया है और उसके बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करा ली गई है. मामले में और भी तथ्यों की छानबीन की जा रही है और जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने तेजी से मामले में कार्रवाई की है और मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी.