(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj Coronavirus: गरीबों में बंटता है जो खाना, आखिर कमिश्नर ने क्यों चखा उसका स्वाद
Lockdown: प्रयागराज डिवीजन के कमिश्नर आर रमेश कुमार ने गरीबों को बंटने वाले खाने का स्वाद चखा और संचालकों को क्वालिटी से समझौता न करने का अल्टीमेटम दिया।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में गरीबों व दूसरे जरूरतमंदों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी को परखने के लिए प्रयागराज डिवीजन के कमिश्नर आर रमेश कुमार ने बुधावर को जिले में चल रहे कई कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के संचालकों को जरूरी हिदायत भी दी।
उन्होंने सभी सेंटर्स पर तैयार होने वाले खाने को खुद भी चखा और कई जगहों पर सैंपलिंग भी कराई। उन्होंने संचालकों को साफ-सफाई बरतने की नसीहत दी। साथ ही, खाने की क्वालिटी में समझौता होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। हालांकि, प्रयागराज में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन और निजी संस्थाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले भोजन की क्वालिटी पर उन्होंने संतोष जताया।
कमिश्नर ने कहा कि सरकार गरीबों का न सिर्फ पेट भरना चाहती हैं, बल्कि उनकी यह भी मंशा है कि लोगों को अच्छी क्वालिटी का भी खाना मिले। ऐसे में लोगों में बांटे जाने वाले खाने की क्वालिटी को परखा जाना बेहद जरूरी है। गर्मी में अब खाना जल्दी खराब हो जाता है, ऐसे में लोगों को हर हाल में ही ताजा व अच्छी क्वालिटी का ही खाना मिलना चाहिए। कमिश्नर आर रमेश कुमार ने टैगोर टाउन इलाके में बंशी भवन में प्रशासन के कम्युनिटी किचन के साथ ही गऊघाट इलाके में ओम नमः शिवाय द्वारा तैयार कराए जा रहे भोजन की क्वालिटी को भी परखा।
उनका कहना है कि जिलों के अफसरों को जरूरतमंदों में बांटी जाने वाली राहत सामाग्री की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर खाने की क्वालिटी से समझौता हुआ, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, आज के निरीक्षण में उन्होंने सब कुछ ओके पाया।
यह भी पढ़ें:
Noida Coronavirus: हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटाए गए ये चार इलाके, 27 जगहें अब भी सील