Prayagraj News: प्रयागराज मंडल में मानसून के सीजन में आकाशीय बिजली गिरने से दस लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है. प्रयागराज - कौशांबी और प्रतापगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे भी हैं. झुलसे हुए लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रयागराज में चार और कौशांबी व प्रतापगढ़ जिले में तीन - तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 बकरियों की भी मौत हुई है.


प्रयागराज में सोरांव थाना क्षेत्र के वन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से विनीता देवी की मौत हुई है. हंडिया तहसील के मिश्री गांव में 32 साल की सुमन देवी और 18 साल की श्वेता भारती की मौत हुई है. इसी तरह जरांव गांव के रहने वाले 45 साल के नागेश्वर बिंद की खेत में धान की रोपाई करते वक्त बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. इसी तरह तीन दिन पहले भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी.


डेढ़ दर्जन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में
प्रयागराज मंडल में कई जगहों पर पिछले दो दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है.बादल गरज रहे हैं और कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है. कौशांबी जिले में सदर तहसील के लोधन का पूरा व धावडा गांव में खेत की रोपाई करते वक्त चचेरे भाई-बहन की मौत हुई है. रानी देवी और उसके चचेरे भाई शिवाकांत की मौत हुई है. इस इलाके में खेतों में काम कर रही तकरीबन डेढ़ दर्जन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस भी गई है.  


प्रतापगढ़ जिले में छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हुई है. यहां पट्टी तहसील के मुरार पट्टी गांव में नवी क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा सेजल वर्मा की छत पर कपड़े हटाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. बाघराय इलाके के तिवारीपुर गांव में भाग्यवती पटेल की खेत में धान की रोपाई करते वक्त मौत हुई है. लालगंज इलाके के मधुकरपुर गांव के किसान रामराज वर्मा फसल की रखवाली के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए और उनकी मौत हुई है. प्रतापगढ़ में पट्टी तहसील के दोहरी नागपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 बकरियों की भी मौत हुई है.


ये भी पढ़ें: CM योगी ने की पेड़ लगाओ अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश