प्रयागराज: केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है. इससे पहले सर्जरी का काम सिर्फ एलोपैथी पद्धति की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर्स ही करते रहे हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के डॉक्टर्स दो गुटों में बंट गए हैं और आमने-सामने खड़े होकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने में लगे हुए हैं. हालांकि, दोनों तरफ के डॉक्टर्स सिर्फ अपने प्रोफेशन और आमदनी की दुहाई दे रहे हैं. मरीजों की सेहत, उनकी जिंदगी और जेब की फिक्र दोनों को ही नहीं है.


सही नहीं है सरकार का फैसला
एलोपैथी डॉक्टर्स खुलकर सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. वो इसे मिक्सोपैथी करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि सर्जरी की विशेषज्ञता सिर्फ उनके पास ही होती है, ऐसे में सरकार का फैसला कतई सही नहीं है. एलोपैथी डॉक्टर्स इस फैसले के खिलाफ 8 दिसंबर को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर चुके हैं, गिरफ्तारी तक दे चुके हैं. उन्होंने 11 दिसंबर को देशभर में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पूरे दिन कामकाज ठप रखने और हड़ताल पर रहने का एलान किया है. उनका कहना है कि वो इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.


मरीजों को ज्यादा विकल्प मिलेगा
दूसरी तरफ आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टर्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उनका कहना है कि आयुर्वेद और यूनानी बेहद प्राचीन पद्धति है. हमेशा इसी से इलाज होता रहा है. सरकार के इस फैसले के बाद मरीजों को ज्यादा विकल्प मिलेगा और उनका सस्ता इलाज हो सकेगा. आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टर्स की संस्था ने 11 दिसंबर को हड़ताल के दौरान मुफ्त ओपीडी चलाने और मरीजों का मुफ्त इलाज किए जाने का एलान किया है.


मरीजों की सेहत और उनकी जेब की फिक्र नहीं
डॉक्टर्स को धरती का भगवान कहा जाता है. धरती के भगवानों को अपने प्रोफेशन और आमदनी की तो खूब फिक्र है. वो उसे लेकर सडकों पर उतर रहे हैं. आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इन डॉक्टर्स को मरीजों की सेहत और उनकी जेब की फिक्र नहीं है. बेहतर होता कि डॉक्टर्स अपने हितों के बजाय मरीजों की जिंदगी और बटुए की बेहतरी को लेकर कोई आंदोलन करते तो वो देश-समाज और मानवता सभी के हित में होता. डॉक्टर्स की इस लड़ाई में मरीज और दूसरे आम नागरिक भी खुलकर उनका साथ देते.



ये भी पढ़ें:



UP: सपना चौधरी का गाना बजाने से डीजे ने किया मना, युवकों ने की पिटाई, हुई मौत


शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया धर्मनिरपेक्ष, अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात