Double Murder in Prayagraj: प्रयागराज के इंड्रस्ट्रियल इलाके के एक घर में हुई मां-बेटी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, घर की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास और ननद का कत्ल कराया था. मामले में तीसरा आरोपी कातिल बहू का रिश्तेदार है.
एसपी ने इस घटना का खुलासा करते हुए अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घर के मुखिया बजरंग बहादुर पटेल ने अपने बेटे चंद्रशेखर की शादी करीब 8 साल पहले सलोनी के साथ की थी. चंद्रशेखर और सलोनी की एक बेटी अंशिका है, जो अभी सात साल की है. चार साल पहले पति चंद्रशेखर की मौत के बाद ससुरालवालों से झगड़ा होने पर सलोनी घर छोड़कर चली गई थी और किसी दूसरे के साथ रहने लगी थी. वह अपनी बेटी अंशिका को भी साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन ससुराल वालों ने न तो बच्ची अंशिका को उसके साथ जाने दिया और न ही कभी उससे मिलने देते थे.
सलोनी पहले बेटी अंशिका से फोन पर बात कर लेती थी, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. तिलमिलाई सलोनी ने ससुरालवालों को सबक सिखाने का फैसला किया. इस काम में उसने अपने प्रेमी शोभनाथ की मदद ली. ससुराल के गांव में कोई पहचान न सके, इसलिए वारदात के लिए के समय सलोनी ने मर्दों की तरह पैंट शर्ट पहनी.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
12 अक्टूबर की रात सलोनी और शोभनाथ दोनों छत के रास्ते से ससुराल पहुंचे और सास-ससुर व ननद तनु पर धारदार हथियार से हमला किया. तीनों को मरा समझकर इन लोगों ने घर के सामान को बिखेर दिया जिससे मामला लूट का लगे. सलोनी ने अपनी बेटी अंशिका को वहीं छोड़ दिया था. उसे लगा कि ससुराल के सभी लोगों की मौत के बाद वह अपनी बेटी को हासिल कर लेगी. वारदात के बाद से शोभनाथ फरार हो गया था. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली बहू सलोनी और क़त्ल के बाद खून सने कपड़े व हथियार छिपाने में मदद करने के आरोपी उसके रिश्तेदार अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. सलोनी के बयान के आधार पर वारदात में शामिल शोभनाथ को भी पकड़ लिया गया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए चापड़ व दूसरे हथियारों को बरामद किये जाने का भी दावा है.
ये भी पढ़ें: