प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. संगीता श्रीवास्तव की चिट्ठी का असर हुआ है. वीसी के घर के पास की मस्जिद से लाउडस्पीकर का मुंह घुमाकर उनके घर से दूसरी तरफ कर दिया गया है. प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने पुलिस और प्रशासन से अफसरों को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि अजान से नींद में खलल पड़ने की शिकायत की है.
डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के कमिश्नर, आईजी और एसएसपी समेत कई अफसरों को चिट्ठी भेजी है और लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की थी. वीसी प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहती हैं. उनके घर के पास में ही मस्जिद है.
मस्जिद कमेटी ने वीसी से खेद भी जताया
उन्होंने कहा है कि रोजाना सुबह की अजान से उन्हें दिक्कत होती है. डॉ. श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में रमजान का महीना शुरू होने वाला है. रमजान शुरू होने पर पूरे एक महीने तक रोजाना सुबह के वक्त लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट होगा, उससे नींद में खलल पड़ेगा.
मस्जिद कमेटी ने वीसी संगीता श्रीवास्तव से खेद भी जताया और कहा कि उन्हें अब कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. प्रयागराज वापस लौटने पर बातचीत कर संतुष्ट भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-