(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj News: तार बदलने के दौरान खंभे पर लटका बिजली कर्मी, पैर फिसलने से हुआ था हादसा, मुश्किल से बची जान
UP News: प्रयागराज में बिजली के तार बदलने के दौरान एक कर्मचारी खंभे से उल्टा लटका मिला. आसपास के कर्मचारियों ने उसे बचाया. महाकुंभ के मद्देनजर पूरे शहर में बिजली के तार बदले जा रहे हैं.
Prayagraj News: प्रयागराज में बिजली का तार का बदलते समय बड़ा हादसा हो गया. तार बदलने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से बिजली कर्मी नीचे गिरने लगा. बिजली कर्मचारी का पैर बिजली के तारों में फंस गया और व खंभे से उल्टा लटक गया. बिजली कर्मी के चीखने चिल्लाने से अफरा तफरी मच गई. वहीं आसपास मौजूद बिजली कर्मी भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए. दो कर्मचारियों ने हिम्मत का परिचय देते हुए लटके कर्मचारी को रस्सी से लपेट दिया. फिर उसे सीढ़ियो के मदद से नीचे उतारा गया.
दरअसल पूरी घटना करेली बैरियर के पास रोशन बाग जाने वाली सड़क पर मंगलवार को हुआ. हालांकि हादसे में बिजली कर्मी की जान बच गई. मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ के मद्देनजर पूरे शहर में बिजली के पुराने तार बदले जा रहे है. पुराने तार बदलकर नई तार लगाई जा रही है. वहीं बिजली कर्मी के खंभे पर उल्टा लटकने और उसे रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
38 शहरी मार्गों का होगा सौंदर्यीकरण
सीएम योगी के आदेश के बाद अब प्रयागराज में आला अलग जंक्शन सौंदर्यीकरण का काम शुरु हो गया है. इसके साथ ही शहरी रास्तों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत 75 किलोमीटर के 38 शहरी मार्गों का सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो रहा है. मेला प्राधिकरण द्वारा 8 आर्किटेक्ट के माध्यम से हर रास्ते पर ग्रीन बेल्ट, हार्टिकल्चर, लैंड स्केपिंग डेवलपमेंट, थीमैटिक डेवलपमेंट एवं गैप एनालिसिस पूरा किया जा रहा है. कुल 36 मार्ग पीडीए द्वारा और 2 मार्ग का सौंदर्यीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है.
स्ट्रीट आर्ट और दीवारों पर बनाई जाएंगी कलाकृतियां
प्रयागराज में लगभग 10 लाख वर्गफीट पर स्ट्रीट आर्ट और दीवारों पर कलाकृतियां बनाई जाएंगी. इसमें 5 लाख वर्ग फीट कुंभ मेला के मद से और 5 लाख वर्गफीट NMCG के मद से प्रयागराज मेला प्राधिकरण ये काम कराएगा. इसके साथ ही 4 थीमैटिक गेट भी बनाए जायेंगे. इन प्रस्तावित थीमैटिक गेट के नाम सरस्वती द्वार, शिव द्वार, गंगा द्वार और यमुना द्वार रखा जाएगा. इसके अलावा 108 स्तंभों का भी निर्माण होगा. इसके साथ ही भारद्वाज आश्रम में 8 नग, 4 विषयगत द्वार में 48 नग और रिवर फ्रंट रोड में 52 नग स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: 2 सगे भाइयों ने आंध्रा आश्रम में लगाई फांसी, 28 अगस्त को आंध्र प्रदेश से पहुंचे थे काशी