Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. यहां तापमान लगातार 48 डिग्री का आंकड़ा पार कर जा रहा है. इंसानों के साथ ही पशु पक्षी भी बेहाल हो गए हैं. जबरदस्त गर्मी के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. बिजली की सप्लाई करने वाले यूपी पावर कारपोरेशन के ट्रांसफार्मर भी गर्मी की वजह से ओवर हीट होकर फुंक जा रहे हैं. ऐसे में इन ट्रांसफॉमर्स को बचाने के लिए पावर कारपोरेशन ने अब अनूठा तरीका निकाला है. बिजली के इन ट्रांसफॉमर्स के सामने कूलर लगा दिए गए हैं, ताकि ट्रांसफार्मर ओवरहीट होकर जलने ना पाए और ठीक से काम करते रहें. जल्द ही इन ट्रांसफॉमर्स के सामने स्टैंड वाले पंखे भी लगाए जाएंगे.


संगम नगरी प्रयागराज में बिजली विभाग के ट्रांसफॉमर्स को कूलरों के जरिए कूल रखने की शुरुआत कल्याणी देवी सब स्टेशन से की गई है. कल्याणी देवी के बाद कई दूसरे पावर हाउस में भी ट्रांसफॉमर्स के सामने कूलर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रांसफार्मर के अर्थिंग पॉइंट पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर के आसपास के हिस्सों को भी पानी के छिड़काव के जरिए ठंडा रखने की कवायद की जा रही है. कल्याणी देवी पावर हाउस मैं ट्रांसफॉमर्स को ठंडा रखने के लिए फिलहाल तीन कूलर लगाए गए हैं. जल्द ही इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी और इसके अलावा पंखे भी लगाए जाएंगे.


ओवरहीटिंग की वजह से फुंक रहे ट्रांसफार्मर


बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है. अफसरों का कहना है कि कई बार ओवरलोडिंग और ओवरहीटिंग की वजह से ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं और बिजली की सप्लाई ठप हो जाती है. भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई ठप होने से कई बार लोग सड़कों पर उतर आते हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ने लगती है.


लू के थपेड़े लोगों को कर रहे हैं परेशान


संगम नगरी प्रयागराज में पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. यहां दिन चढ़ते ही तापमान इतना ज्यादा हो जाता है कि घर से बाहर कदम रखना मुश्किल हो जाता है. लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर देते हैं. गर्मी की वजह से तमाम लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी का असर इतना जबरदस्त है कि यहां कूलर पंखे और एसी तक सब बेअसर साबित हो रहे हैं.