Prayagraj News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज(4 अगस्त) को संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. वह यहां फूलपुर विधानसभा सीट के तहत आने वाले फूलपुर कस्बे में आयोजित होने वाले रोजगार मेले और ऋण वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस मौके पर वह विकास की तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी इन कार्यक्रमों के जरिए फूलपुर विधानसभा सीट पर जल्द होने वाले उप चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और वोटरों को रिझाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का भी काम करेंगे. 


हालांकि अपना गृह नगर और फूलपुर सीट का प्रभारी होने के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है.कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे फूलपुर कस्बे के इफको ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. सीएम योगी दोपहर 12:40 बजे मंच पर आएंगे.


फूलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 
मंच पर रोजगार मेले के उदघाटन के साथ ही ऋण वितरण, टेबलेट और मोबाइल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फूलपुर उपचुनाव को लेकर सीएम योगी जहां कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे. वहीं अपने संबोधन के जरिए वह वोटरों को रिझाने की भी कोशिश करेंगे. सीएम योगी की कोशिश होगी कि आज के कार्यक्रम के जरिए फूलपुर का सियासी माहौल पार्टी के पक्ष में कर दिया जाए.


फूलपुर में तीन घंटे रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी मंच पर करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे. वह इफको गेस्ट हाउस में दोपहर 2:10 से 2:40 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जबकि 2:40 बजे से 3:10 बजे तक संगम नगरी में जल्द आयोजित होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी दोपहर 3:20 बजे इफको हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम योगी करीब तीन घंटे तक फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. फूलपुर सीट पर जल्द ही विधानसभा का उपचुनाव होना है.


सीएम के दौरे को लेकर तैयारी हुई पूरी
सीएम योगी रोजगार मेले में युवाओं और महिलाओं को 550 करोड़ रुपए का ऋण वितरण करेंगे. इसके अलावा 600 करोड़ रुपए की 400 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूहों के लिए कोष भी जारी करेंगे. सीएम योगी के दौरे की सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई हैं. फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव यहां के विधायक प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने की वजह से कराया जाना है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस विधानसभा क्षेत्र में करीब अठारह हजार वोटो से हार का सामना करना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें: 'इनकी गुंडागर्दी...' ओम प्रकाश राजभर का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिया बड़ा दावा