Abbas Ansari News: 'अंसारी परिवार' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने मांगी अब्बास अंसारी की 14 दिन की रिमांड
प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि अब्बास के बाद अब उसके परिवार के दूसरे सदस्यों को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया जा सकता है.
![Abbas Ansari News: 'अंसारी परिवार' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने मांगी अब्बास अंसारी की 14 दिन की रिमांड prayagraj enforcement directorate seeks 14 days custody of abbas ansari ann Abbas Ansari News: 'अंसारी परिवार' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने मांगी अब्बास अंसारी की 14 दिन की रिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/3d9f1b7f8dfb3e59ca753d7b31cdd7001667642378261490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने प्रयागराज (Prayagraj) की जिला अदालत में सुनवाई के दौरान अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की 14 दिन की कस्टडी की मांग की है. ईडी का कहना है कि अब्बास अंसारी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है. इसके लिए दो सप्ताह की रिमांड जरूरी है. जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने यह जानकारी दी.
ईडी ने रिमांड के लिए दी यह दलील
ईडी की तरफ से यह भी बताया गया कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर गाजीपुर और मऊ के अलावा दूसरी जगह पर भी जाना पड़ सकता है, इसके लिए रिमांड की जरूरत है. उधर, अब्बास अंसारी की तरफ से भी कोर्ट में शनिवार को दो प्रार्थना पत्र पेश किए गए थे. पहले प्रार्थना पत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की गई है जबकि दूसरे में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ उनके वकील की मौजूदगी में होनी चाहिए. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में थोड़ी देर में फैसला आ सकता है.
लंबी पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तारी
यह सुनवाई जिला जज संतोष राय की कोर्ट में हुई है. बता दें कि सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है. माना जा रहा है कि अब्बास की गिरफ्तारी के बाद परिवार के दूसरे सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है. कुछ दिन पहले ही ईडी ने अब्बास और उसकी मां अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)