UP News: इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में किन्नरों ने एक जागरूकता रैली निकाली. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य स्वामी कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां की अगुवाई में बड़ी संख्या में किन्नरों ने सज धज कर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जागरूकता रैली निकाली. बैरहना स्थित महिला पार्क से निकली गई जागरूकता रैली में किन्नरों ने एक दूसरे को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे की बधाई दी.
इस मौके पर कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां ने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा है कि किन्नर भी पुरुषों और महिलाओं की तरह ही मां की कोख से जन्म लेते हैं. इसलिए उनका तिरस्कार नहीं बल्कि समाज को उन्हें अपनाना चाहिए, ताकि वह भी सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें. उन्होंने कहा है कि किन्नरों को अवसर की जरूरत है किसी के दया की कतई जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर किन्नरों को अवसर मिलेगा तो वह भी महिलाओं और पुरुषों की तरह समाज में अपना योगदान दे सकेंगे.
स्वामी कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां ने कहा है कि ईश्वर ने जरूर हमें शरीर से किन्नर बनाया है, लेकिन हमारा मस्तिष्क भी महिलाओं और पुरुषों की तरह ही विकसित होता है. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज लैंगिक असमानता से पीड़ित समाज है. इसलिए इनके मौजूदा हालातों में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर समाज हमें अवसर प्रदान करता है तो किन्नर भी मुख्य धारा में रहते हुए समाज की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे. उन्होंने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि ट्रांसजेंडर बच्चे भी समाज का हिस्सा हैं. इसलिए इन्हें समाज द्वारा अपनाया जाना चाहिए. ट्रांसजेंडर बच्चों के विकास के लिए समाज को भी योगदान देना चाहिए.